रामपुर: शिमला जिला के रामपुर में हालांकि अंतरराष्ट्रीय लवी मेला मेला आधिकारिक रूप में समाप्त हुए 2 हफ्ते से अधिक का समय हुआ है ,लेकिन मेले में खरीददारी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। बाहर से आये व्यापारियों ने जहाँ इस बार स्टाल महंगे दिए जाने के आरोप लगाए है वही अब मेले के दौरान सट्टेबाज भी मौका मिलते ही देर सवेर ग्रामीण इलाकों से आए भोले भाले लोगों को लूटने में कोई कसार नहीं छोड़ रहे है। सट्टेबाजी से जुड़े कुछ लोगो ने अपनी पहचान न बताने की शर्त पर बताया की करीब 9 से 10 टीमें लवी मेले में पहुंची है। इन में कुछ स्थानीय बिचोलिये भी है जो इस खेल को चलाने में संरक्षण दे रहे है। सट्टेबाज अपने टोली के लोगो को भी राहगीर बना कर सटटा खिलाते है और खूब जीतने लगते है और ग्रामीण भोले भाले लोगो को सट्टा लगाने के लिए सुनियोजित डंग से उकसाते है और खाली करा कर ही छोड़ते है। सट्टेबाजों के अनुसार यह कारोबार दैनिक लाखों रुपए का हो रहा
है। उधर दूसरी ओर मेला मैदान में गर्म पानी की ड्रॉ ने आसमान को छू लिए है। मैदान में सुबह नहाने के लिए गर्म पानी का जग दस रूपये . बाल्टी बारह से पंद्रह लीटर चालीस से पचास रूपये में बेचा जा रहा है। लोगो ने तुरंत व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
दिल्ली से आये व्यापारी रामलोक ने बताया मेला मैदान में पानी की बाल्टी चालीस रूपये में मिल रहा है। मैदान में प्लाट भी स्थानीय लोगो के माध्यम से दलाली के कारण महेंगा मिल रहा है। बजी राजपूत ने बताया गर्म पानी की 50 रूपये बाल्टी मिल रही है। छोटी बाल्टी बीस में। उन्हें कई दिक्क्तों का सामना करना पढ़ रहा है। और जहां दिनेश ने बताया एक जग गर्म पानी दस रूपये में दे रहे मेला मैदान में। वहीं खेम सिंह का कहना है की दस रूपये जग से ले कर चालीस रूपये बाल्टीगर्म पानी मेले में मिल रहा है। पीने के पानी की व्यवस्था भी ठीक नहीं है।
डीएसपी रामपुर चंद्र शेखर ने बताया सट्टेबाजी की सुचना मिली, इस पर पुलिस ने कारवाही की है सादी वर्दी में पुलिस पेट्रोलिंग लगाई गई है। लेकिन किसी की ओर से शिकायत नहीं आई है। इस पर किसी ने भी पुलिस में
शिकायत नहीं की। वहीं उन्होंने ने बताया पुलिस ने मेले की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 26 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये है। यह कैमरे संवेदनशील स्थानों पर लगे है।