अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नोफेल संस्था ने कोरोना काल में काम करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

International Women's day nofel organisation

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपल्क्ष पर नोफल एक उम्मीद संस्था ने महिला सम्मान समारोह करवाया ..आज संस्था ने उन महिलाओं का सम्मान दिया जिन्होंने कोरॉना काल में अपनी सेवाएं दी ।

यह कार्यक्रम दो स्थानों पर आयोजित  गया था ,पहले संस्था ने आईजीएमसी शिमला में उन महिलाओं का सम्मान किया जिन्होंने कोरोना काल में अपनी सेवाएं दी। इन महिलाओं को सम्मानित करने के लिए मुख्य अतिथि नीरज चांदला HAS एवम डॉक्टर जनक राज एमएस आईजीएमसी शिमला ने शिरकत की ।

तथा दूसरी तरफ कार्यक्रम कालीबाड़ी स्थित हॉल में करवाया गया जहां पे मुख्य अतिथि सिकंदर कुमार वीसी एचपीयू एवम आशीष कोहली एमसी, पूर्व पार्षद रजनी शिमला विशेष तौर पे उपस्थित रह।

इस कार्यक्रम में पत्रकार महिलाओ और सहब सोसाइटी की उन महिलाओ को सम्मानित किया जिन्होंने कोरोना काल में दिन रात अपनी सेवाएं दी ।

संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह का कहना है की महिलाओं के अधिकार और सम्मान के लिए संस्था सदैव तत्पर रहेगी,
दूसरी ओर आज नोफल संस्था ने लीगल सेल भी बनाया है जिसमे महिलाओ को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी

संस्था ने लीगल सेल की हेड सुमित्रा चंदेल को बनाया है जो आने वाले समय में महिलाओ को उनके अधिकारों की जानकारी देगी ।