जीके मेहता का इंटक के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओंं ने किया फूल मालाएं पहना कर स्वागत

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो।

सोलन : इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता जीके मेहता का सोमवार को स्थानीय विश्राम गृह में इंटक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओंं द्वारा फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर इंटक जिलाध्यक्ष श्याम ठाकुर, प्रदेश महामंत्री गजेन्द्र तिवारी, शिवधारी, रजिन्द्र नेगी, अशोक धीमान, जसविन्द्र चौहान सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जीके मेहता ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा के नेतृत्व में इंटक मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि इंटक मजदूर हितैषी है और बावा हरदीप सिंह के नेतृत्व में मजदूरों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उन्हें हल करवाया जा रहा है। ​ उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आईपीएच, पीडब्लयूडी व बिजली बोर्ड में जो नियुक्तियां की है उसमे मंडी व सिरमौर जिला को तरजीह दी गई है जबकि सोलन जिला की अनदेखी की गई है।

उन्होंने मांग की है कि नालागढ़ में स्टेडियम बनाया जाए ताकि युवा नशे की ओर न जाकर खेलों में रूचि ले सकें। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की मांग भी उठाई, ताकि बेराजगार युवा अपना गुजर बसर कर सके।

उन्होंने नालागढ़ चिकित्सालय में पिछले करीब तीन वर्षो से रिक्त पड़े आई स्पैशलिस्ट सहित रेडियोलोजिस्ट व सर्जन के पदों को भरने की मांग की ताकि औद्योगिक क्षेत्र के कामगारों सहित लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधाए मुहैया हो सके।