ईशा वेलफेयर सोसायटी ने गलेन में रोपे देवदार और बान के दो सौ पौधे

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी के अनाडेल क्षेत्र में गलेन में बीते रविवार को ईशा वेलफेयर सोसायटी ने पोधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम अनाडेल के स्थानीय निवासी चमन ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष अनिल कुमार, व उपाध्यक्ष दीपक जिश्टू, महासचिव मनोज कुमार, सदस्य राजकुमार, करण और पवन शर्मा ने देवदार व बान के करीब दो सौ पौधे रोपे।

Ads

यह भी पढ़ेः- सोलन में वन संपदा को नुकसान पंहुचाने की जानकारी देना पड़ भारी, शिकायतकर्ता पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती  

सोसायटी के प्रधान अनिल कुमार ने इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष चमन ठाकुर और वन रक्षक महेंद्र ठाकुर का आभार जताया और कहा कि भविष्य में भी संस्था इस तरह के पौधारोपण व पर्यावरण सबंधी अन्य कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।