जे. सी. बी. विद्यालय ने मनाया वार्षिक समारोह, विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। राजधानी स्थित जे. सी. बी. पब्लिक स्कूल का समारोह शिमला के गेयटी थियेटर में मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिमला शहर के मेयर सुरेंद्र चौहान ने शिरकत की साथ ही शहर की डिप्टी मेयर उमा कौशल गैस्ट ऑफ आनर के रूप में उपस्थित रही। स्कूल की कुशल मल्होत्रा, प्रधानाचार्या रेखा बाली ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि की ओर से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

 

कार्यक्रम का आगाज गणेश व सरस्वती और नवरात्रि के उपलक्ष्य पर दुर्गा पूजा दद्वारा हुआ जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। उसके बाद महे मुन्ने बच्चों ने जंगल-जंगल बात चली है व अंग्रेजी के बूम-बूम, कृत्वाली गरबा, कृष्ण लीला स्पफ फनी डॉस, बालीवुड डॉस, फ्यूजन आदि गाने पर नृत्य करके दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही देश भक्ति, गिद्दा भाँगडा, कलास्किल, हरियाणवी, राजस्थानी, लावणी नृत्य की अलग शैलियों ने दर्शकों को सीटों से बाँधे रखा और माहौल को दिया। इसके अलावा रामायण पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। सोशल मीडिया एक्ट के माध्यम से रिश्तों में बढ़ती दूरियों को दर्शाया गया।

 

सूझ-बूझ से काम लेने की प्रेरणा देते हुए हास्य नाटक ‘अंधेर नगर चौपट राजा’ प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त मिशन मून कीप्रस्तुति के द्वारा छात्रों ने चंद्रयान – 3 के बारे में दर्शकों को अवगत करवाया और मास्क एक्ट द्वारा छात्रों ने भगत सिंह व ए.पी.. अब्दुल कलाम को सलामी दी। कार्यक्रम के आकर्षण का केन्द्र पहाड़ी नाटी रही जिस पर विद्यार्थियों के साथ-साथ दर्शकों को भी झूमते हुए देखा गया।

 

यह भी पढ़े:- लोक निर्माण मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में मिट्टी से भरे जा रहे सड़कों के गड्ढे, 15 दिन में विक्रमादित्य सिंह ने दिए थे सड़क मार्ग दुरुस्त करने के निर्देश

 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य  रेखा बाली ने विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट पढ़ी  तथा साल भर हुई गतिविधियों तथा उपलब्धियों से अभिवावकों को अवगत कर साल भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यातिथि ने पुरस्कृत किया। इसमें स्कूल के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया ।

 

इसमे नर्सरी (ए) में रेयांश, मृदुल निताश, नर्सरी (जी) में हर्षित, गौरव तनेजा, हर्षल, युवांश शर्मा, एल के.जी में युवान्स्थान, हेरिका व रोहानी दूसरे स्थान, हर्षित को तीसरे स्थान, के. जी (ए) में प्रज्जवल, प्रगत व सुनव को पहले स्थान, रीत को इस स्थान, अशमिता को तीसरे स्थान के जी (बी)में अतिगांशी कुम दृष्टि, नमन गुप्ता, पहली (ए) में दिव्यांशी कालटा, साक्षत करण प्रज्ञा, पहली (बी) में वान्या चौहान, रूद शर्मा को पहले स्थान, स्वास्तिक को दूसरे स्थान, दीवित व चित्तरांश को तीसरे स्थान दूसरी (ए) में अंजली शर्मा, महेश पून, आलोक कुमार, दूसरी में अरनव ठाकुर, अवनी, रचना, तीसरी (ए) मे आरव ब्राग जोशना तुनिकी, रंजन कुशवाह, तीसरी (बी) में गरिमा रनोट ईशानी चौहान, लावन्या बेसल, चौथी (ए) में दिव्यांशी वर्मा, 2. शर्मा, ईशांत सहगल, चौथी (बी) मे राधव चौहान, भूमिका, जैसमिन कौर, पाँचवी (ए) में प्रिंस लाल, अनुराधा कुशवाह दिव्यांश ठाकुर, पाँचवी (बी) मे नत्मा शर्मा, उदग शर्मा वैशाली ठाकुर, ‘छठी (P) मे सृष्टि शर्मा, अराध्या चौहान दीपाली शर्मा, छठी (बी) में अरसलन अब्दुल जीशान लक्ष्य चौहान सातवीं (ए) में हर्षिता तनवर, नेहा वर्मा कुमारी व शुभम शर्मा, सातवीं (बी) में तमना बेसलमोहित बंसल आठवीं (P) में निहारिका चौहान, द्वारि शर्मा, रिजुल गर्मा, आठवी (वी) मे दृष्टि पंडेग, गरिमा, मगल, नौती (ए) में महक राधव, कशिश तनवर, अव्यक्त चौहान व अंकिता चौहान नौती (बी) में दीपांशी मेहता, सुजल द्रागटा, नित्य कौशल, दसवीं मे अनामिका शर्मा, ईशा कुमारी, शगुन शर्मा, ग्यारहवीं में सक्षम आदित्य गौतम, श्रुति, बारहवीं मे प्रियवदा ने विज्ञान संकाय मे पहला स्थान, प्रत्युष वाणिज्य संकाय मे दीक्षिता ने पहला, सृजन ने दूसरा स्थान, दूसरा और कला संकाय मे डागना कैश ने पहला, पंकज शर्मा ने राजेश्वरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

इन सभी छात्रों को पूर्व वर्ष में शैक्षणिक सत्र में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए मुख्यातिथि दूद्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में रेखा बाली ने मुख्य अतिथि का कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने तथा अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद किया ।