जगत सिंह नेगी ने की राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला के वार्षिक पारितोषिक समारोह में मुख्यातिथि शिरकत

मेधावी छात्राओं को बांटे पुरस्कार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। बागवानी, जनजातीय विकास एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू निर्धन एवं वंचित वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत 4 करोड़ 68 लाख रुपये के लाभ प्रदान किए गए है और उच्च शिक्षा के लिए निराश्रित बच्चों को  एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

 

 

उन्होंने सैनिक सलामी देने वाली महाविद्यालय की एनसीसी की लगभग 110 छात्राओं को किन्नौर जिला की सीमावर्ती क्षेत्रों का निःशुल्क भ्रमण करने का न्यौता दिया ताकि वे जनजातीय संस्कृति एवं विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संविधान में 73 एवं 74 संशोधन अधिनियम 1993 के तहत पंचायती राज संस्थाओं मंे महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करके समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक बदलाव लाकर अहम भूमिका निभाई है और सशक्त समाज का निर्माण संभव हुआ है।

 

यह भी पढ़े:-भोरंज में अधिकारियों को समझाई मतदाता सूचियों की पुनरीक्षण प्रक्रिया

बागवानी मंत्री ने बताया कि राज्य की साक्षरता दर 88 प्रतिशत है और दुर्गम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए शीघ्र ही 6 हजार भर्तियां की जा रही है, जिससे शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने आपदा प्रभावित परिवारों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घरों को 7 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जो पूर्व में 1 लाख 30 हजार रुपये थी और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों को मुआवजा राशि एक लाख रुपये दी जा रही है।

 

जगत नेगी ने राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में जनजातीय छात्राओं के लिए एक नए छात्रावास के निर्माण का आश्वासन दिया और अन्य छात्राओं के लिए छात्रावास के निर्माण का कार्य मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को लाभ मिल सके। बागवानी मंत्री ने मेधावी छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए और समावेशी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरीश जनारथा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं की समस्याओं से अवगत करवाया। इसके उपरांत कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और महाविद्यालय की विभिन्न वार्षिक गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।