कोटी में बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर में 163 रोगियों का किया गया उपचार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। आयुष्मान भव अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  कोटी  में बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया  जिसमें आईजीएमसी से आए  विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा ओपीडी में 163 रोगियों की जांच की गई । सीएचसी कोटी की े चिकित्सा प्रभारी डाॅ0 नितिका धर्मा कुमार ने बताया कि इस एक दिवसीय शिविर में रोगियों को एक छत के नीचे सभी चिकित्सा विशेषज्ञ सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई । जिसका दूरदराज से आए लोगों ने भरपूर लाभ उठाया । उन्होने कैंप के सफलतापूर्वक संपन होने पर आईजीएमसी के विशेषज्ञों चिकित्सकों एवं स्थानीय लोगों को बधाई दी है ।

 

यह भी पढ़े:- संपादकीय: बिना सख़्त नियमों के ग्रीन हाइड्रोजन का विकास बढ़ा सकता है कार्बन उत्‍सर्जन  

 

उन्होने बताया कि इस शिविर में मेडिसन के 52 मामले, हडडी रोग के 22, स्त्री रोग संबधी 13, नेत्र रोग के 26, मनोरोग के 04, डर्मेटोलाॅजी के 17 ,  शिशु रोग के 13 ,  ईएनटी के 20 रोगियों का उपचार किया गया । इस मौके पर क्रसना डायग्नोस्टिकस  लैब द्वारा 218 मरीजों के निःशुल्क लैब टेस्ट किए गए । अस्पताल प्रशासन द्वारा रोगियों को मुफ्त दवाएं वितरित की गई । इस मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी मशोबरा डाॅ0 राकेश प्रताप सहित आईजीएमसी शिमला के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे