वर्षों से घर नहीं लौटा फनेउटा गाँव का जग्गू राम परिजन परेशान

खोजबीन कर रही है पुलिस को भी कोई सफलता हाथ नहीं मिली

 आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। करसोग खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सराहन के गाँव फनेउटा का ग्रामीण जग्गू राम पुत्र बुध राम करीब 29 वर्षों से अपने घर नहीं लौटा है। जिससे उनके परिजन बेहद परेशान है। जग्गू राम के भतीजे सरूप चन्द पुत्र राबनू राम ने बताया कि उनका परिवार   वर्षों से  अपने चाचा को ढूँढने में लगा है और रिश्तेदार सहित हर जगह उसकी तलाश की है. मगर अभी तक उनका कहीं भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. जिससे परिजन बेहद चिंतित है। सरूप चन्द का कहना है कि उन्होंने इस बारे में पुलिस थाना करसोग में भी  गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी है और पुलिस भी अपने स्तर पर उनकी खोजबीन कर रही है। मगर अभी तक पुलिस को भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को उनके चाचा जग्गू राम की कोई सूचना मिले तो वे फौरन उन्हें उनके फोन नम्बर 9418064018 पर  संपर्क करें।
Ads