जय पीढ़ी माता व कोट-कायना पंचायत ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का सड़क की पासिंग करवाने के लिए किया आभार व्यक्त

जय पीढ़ी माता व कोट-कायना पंचायत वासियों ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का सड़क की पासिंग करवाने के लिए आभार व्यक्त किया
जय पीढ़ी माता व कोट-कायना पंचायत वासियों ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का सड़क की पासिंग करवाने के लिए आभार व्यक्त किया
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। कोट-कायना पंचायत और जय पीढ़ी माता पंचायत के ग्राम वासियों ने काली माता  मंदिर- कोहलाडा पंचगांव अन्टी सड़क व कोट-बिरश-मंढोल- मँगावटा सड़क सम्पर्क सड़क की सफल पासिंग कराने पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। कोट कायना पंचायत के प्रधान रूपिंदर धाल्टा ने कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के नेतृत्व में जुब्बल नावर कोटखाई में विकास कार्यो को गति और नई दिशा मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि रोहित ठाकुर को क्षेत्र में सड़कों के नेता के रूप में जाना जाता है  और पूर्व वीरभद्र सरकार में सबसे अधिक सड़कों का बजट लाने का रिकार्ड रोहित ठाकुर के नाम पर है।
काली माता मंदिर-कोहलाड़ा पंचगांव अन्टी सड़क व कोट-बिरश-मंढोल- मँगावटा सम्पर्क सड़क की पासिंग के दौरान कोट कायना के प्रधान रूपिंदर धालटा, बीडीसी उपाध्यक्ष  जुब्बल- कोटखाई  यशवंत जस्टा, बीडीसी सदस्य रंजू शर्मा, राजिंदर दिल्टा, चमन धालटा,  चन्दर मोहन दिल्टा, लायक राम चौहान, रमेश खोक्टा, सुरिंदर सौहटा, चन्दर दिल्टा, गोपाल दिल्टा आदि उपस्थित रहे।
Ads