गलत बयानबाजी कर जनता को गुमराह कर रहे हैं जय राम ठाकुर: राजेश धर्माणी

गलत बयानबाजी कर जनता को गुमराह कर रहे हैं जय राम ठाकुर --राजेश धर्माणी
गलत बयानबाजी कर जनता को गुमराह कर रहे हैं जय राम ठाकुर --राजेश धर्माणी
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
बिलासपुर। गलत बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर। यह बात घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के विधायक व बिलासपुर के वरिष्ठ नेता राजेश धर्माणी ने पलासला, पपलाह, कपाहड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि जनता जानती है कि भाजपा ने कभी समस्याओं को सुलझाने की ओर ध्यान नहीं दिया  बल्कि उन्हें और उलझाकर उस पर राजनीति करने की कोशिश करती है।
हमारी सरकार हमेशा आम नागरिक के साथ खड़ी है तथा जनता का हित ही सर्वोपरि है हमारी सरकार चाहती है कि हिमाचलियों को भी सीमेंट सस्ता मिले तथा जो ट्रक आपरेटर इसके साथ जुड़े हैं उन्हें भी फायदा हो। लेकिन जैसे ही हमारी सरकार बनी उसके तुरंत बाद एक सोची समझी रणनिति के तहत सीमेंट कारखानों पर तालाबंदी कर दी। उस समय जयराम ठाकुर जी व भाजपा ने इस मामले को सुलझाने के बजाय उस पर राजनीति शुरू कर दी। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री व सरकार ने इस मुद्दे पर जिस तरह दोनों पक्षों का आपस में समझौता करवाया तथा सीमेंट कंपनियों को खुलवाया व सराहनीय है।
उन्होने कहा कि हकीकत में भाजपा अपनी हार नहीं पचा पा रही है इसलिए बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होने जयराम के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार की अपनी ही गारंटी नहीं है। उन्होने कहा कि हिमाचल की जनता ने कांग्रेस की सरकार की 5 साल के लिए गारंटी ली है तथा कांग्रेस ने जो गारंटियां दी है उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होने लोगों से वादा किया कि घुमारवीं में विकास की कोई कमी नहीं आएगी तथा हमारा मुख्य उदेश्य हर गाँव को सड़क सुविधा से जोड़ना है। इससे पहले पलासला, पपलाह व कपाहड़ा में लोगों ने राजेश धर्माणी का ढोल नगाड़ों से जगह जगह जोरदार स्वागत किया तथा धर्माणी  ने लोगों का उन्हें जीत दिलाने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता, जिला परिषद् सदस्य शालू रणौत, बीडीसी सदस्य सोनिया, संजीव मल्होत्रा, मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा, जगदीश ठाकुर , विक्रम ठाकुर, कैप्टन मंजीत, सुनीता ठाकुर, बंदना धीमान, जय सिंह, चिंतराम, बलदेव ठाकुर, सुमन चंदेल आदि उपस्थित थे
Ads