जलोड़ी दर्रा एक बार फ़िर बर्फ से लकदक, समूचा क्षेत्र शीत लहर की चपेट में , यातायात ठप्प 

0
4
दीवान राजा

आनी। हिमाचल की ऊंची चोटियां ताजा बर्फबारी से लकदक हो गई हैं। बर्फबारी के बाद हिमाचल के कई क्षेत्रों सहित चोटियों का नैसर्गिक नजारा मनमोहक हो गया है। हालांकि हिमपात के बाद समूचा राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है, लेकिन पर्यटन स्थलों पर पहुंचे सैलानी प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं।

किन्नौर,कुल्लू,लाहौल,शिमला,मंडी,मनाली,रोहतांग  में ताजा बर्फबारी हो रही है। राज्य के मध्यम व मैदानी इलाकों में बारिश ज़ारी है जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है ।

कुल्लू जिले के जलोड़ी दर्रे में बर्फ़बारी का क्रम एक बार फ़िर ज़ारी है । तापमान में भी गिरावट आ गई है । लगातार हो रही बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी के चलते यहां एनएच-305 औट-लूहरी मार्ग सहित जलोड़ी जोत में आवाजाही भी प्रभावित हुई है।
बता दें ,सर्दी के सीज़न की ये दूसरी बर्फ़वारी है । हाल में ही जलोड़ी दर्रे पर 16 नवंबर को बर्फ़वारी हुई थी ।
वहीं, प्रशासन ने जलोड़ी दर्रे का रुख न करने की अपील भी की है। ताजा बर्फबारी और बारिश से जिला के ऊपरी इलाकों सहित निचले इलाकों में कंपकंपी बढ़ गई है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी होने से किसानों व बागबानों के चेहरे खिल गए हैं। किसान व बागबान बर्फबारी व बारिश को फसलों व सेब के लिए संजीवनी मान रहे हैं। बागबानी विशेषज्ञों की मानें तो बर्फ से सेब के पौधों में लग रहे कीट व बीमारियां नष्ट हो जाएंगी।