आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। प्रदेश मंत्रिमंडल ने सोमवार को सम्पन्न हुई बैठक में एक और अहम फैसला लिया। प्रदेश में अब एचआरटीसी और निजी बसें 15 दिसंबर तक 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ चलेंगी। बैठक में फैसला लिया गया कि धर्मशाला नगर निगम के चुनावों के साथ ही मंडी, सोलन और पालमपुर नगर निगम के चुनाव होंगे। कैबिनेट में फैसला लिया गया कि सरकारी भवन को सेटबैक में मिलने वाली छूट अब भवन मालिकों को भी मिलेगी।
धर्मशाला के तपोवन में सात दिसम्बर प्रस्तावित से पांच दिन का विधानसभा सत्र स्थगित हो सकता है। यह बात संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कही। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया जाएगा। 18 मार्च तक सत्र कभी भी हो सकता है। छह महीने में सत्र का बुलाया जाना जरूरी होता है । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सत्र को आगे टालने के संकेत दिए हैं।