भारतीय सेना में कार्यरत जवान साहिल गुलेरिया ने पाठशाला को दान किया वाटर कूलर एवम शेड

0
3
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरसर में देहरी पनालथ गांव के निवासी एवम भारतीय सेना में कार्यरत जवान साहिल गुलेरिया ने पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक वाटर कूलर एवम शेड पाठशाला को भेंट किया।  भारतीय सैनिक साहिल गुलेरिया उर्फ शैंकू ने यह वाटर कूलर अपने बड़े भाई स्वर्गीय सुनील गुलेरिया उर्फ बंटी की याद में भेंट किया । पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री कमल किशोर भारती और साहिल गुलेरिया द्वारा  विधिवत  पूजा अर्चना करके तथा  रिब्बन काट कर इस वाटर कूलर का शुभारम्भ किया गया । तत पश्चात सभी बच्चों को मिठाई वितरित की गई । प्रधानाचार्य एवम स्टाफ ने साहिल गुलेरिया का इस अनमोल भेंट के लिए धन्यवाद दिया गया ।
इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरसर के प्रधानाचार्य कमल किशोर भारती, अतुल समकड़िया, साहिल गुलेरिया, पाठशाला के विद्यार्थियों सहित पाठशाला के अध्यापकों   सुरिंदर चौधरी , राकेश चौधरी, जतिंदर मोहन चौधरी , कमल चौधरी ,पूजा, सुधीर गुलेरिया, अंजली गुलेरिया, विजय मनकोटिया, अजय धीमान, शिवेन्द्र जम्वाल, सुरेश कौंडल, विजय पाल, प्रकाश चौधरी , अरुण पगरोत्रा, अंजली पगरोत्रा ,बलवंत सिंह ,राकेश मेहरा, विजय शर्मा, उषा आदि अध्यापकों सहित  मोनिका, सुषमा, शैलां देवी तथा एस एम सी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।