ज्वाली के अंतर्गत आने वाला नागनी माता मंदिर में किया जा रहा भंडारे का आयोजन 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

ज्वाली। हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि है और हिमाचल प्रदेश में ऐसा कोई गांव जा घर नहीं,  जिसमें मंदिर ना हो यहां हर मंदिर की एक अलग ही आस्था मानी जाती है। ऐसा ही एक मंदिर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनोटा ज्योर में नागनी माता के नाम से विख्यात है।  इस मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 20 मई शनिवार को बड़ी धूमधाम से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ।

यह भी पढ़े:- पूर्व डीआईजीपी वी.के. शर्मा ने मुख्यमंत्री से किया हिमाचल प्रदेश पूर्व अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के शीघ्र गठन का अनुरोध 

मंदिर के सेवक सहदेव सिंह ने बताया कि मंदिर में सुबह हवन व पूजा अर्चना करने के बाद दोपहर एक बजे माता नागनी को लंगर का भोग लगा करके लंगर चालू किया जाएगा और शाम सात बजे तक चलेगा और रात को मां के दरवार में जागरण भी किया जाएगा। सहदेव सिंह ने बताया कि नागनी माता के दरवार में सांप व बिच्छू के काटने पर जो भी व्यक्ति मां के दरवार में पहुंचता है, वह मां के आशीर्वाद से ठीक होकर अपने घर चला जाता है। इस मंदिर की हरनोटा फाटक व चौंक से लगभग आठ सौ मीटर दूर सड़क के किनारे स्थित है।