जुब्बल में अद्भुत रूप से मनाया गया रक्षा बंधन, हिल्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने डॉक्टर को भेंट की राखी

जुब्बल: रक्षाबंधन प्रेम और रक्षा के वचन का त्यौहार है। भाई-बहन के प्रेम प्रतीक इस त्यौहार को जुब्बल में बेहद अलग और दिलचस्प तरीके से बनाया गया जब हिल्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल जुब्बल ने सिविल अस्पताल जुब्बल के डॉक्टरों को विभिन्न बीमारियों विशेषकर कोरोना से सुरक्षा के संकेत के रूप में राखी भेंट की। उन्होंने सिविल अस्पताल जुब्बल के डॉक्टरों और स्टाफ के बीच मिठाइयां भी बांटी और समाज सेवा में लगे चिकित्सकों को समाज की ओर से एक मधुर और स्मरणीय तोहफा दिया।

Ads

देश रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहा है, भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन देश की विरासत और संस्कृति का वो पहलू है जहां बहन है भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे की रक्षा करने का वादा करती हैं। तो वहीं अब रक्षाबंधन के मायने केवल भाई बहन के लिए नहीं रह गए हैं बल्कि इसकी सीमाएं विशाल हो गई है और देश समाज और आम जनता की रक्षा करने वाले डॉक्टर भी तब इस पर्व का हिस्सा बन गए जब हिल्स स्कूल के नन्हे बच्चों ने कोरोना जैसे संकट काल के दौरान भी निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले डॉक्टर्स को राखी भेंट की। स्कूल की ओर से आर्यना झौटा, रूपाली शर्मा, प्राची शर्मा, सहारा, मन्नत चौहान, अनुष्का, अभय जानटा, दिप्तांश धौटा, अक्षित औकटा, लक्ष्य तांटा, चिराग, आकाश तेजा, भविष्य शर्मा, परसूम सोनी ने चिकित्सकों को रक्षा सूत्र बांधकर समाज की रक्षा करने के लिए इन सभी चिकित्सकों को वचनबद्ध किया