जुन्गा: 11 पंचायतों में निर्मित होंगे भारी क्षमता वाले 28 टैंक, वर्षा पर निर्भर किसानों को मिलेगी सिंचाई सुविधा: सेन

जुन्गा क्षेत्र में निर्मित हो रहे वर्षाजल संग्रहण जलाशय
जुन्गा क्षेत्र में निर्मित हो रहे वर्षाजल संग्रहण जलाशय

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। वर्षा पर निर्भर जुन्गा क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों में  28 वर्षा जल संग्रहण  टैंक निर्मित किए जा रहे हैं । इन टैंकों के निर्माण के लिए  भारत सरकार की  प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत साढ़े 11 करोड़ की  धनराशि स्वीकृत हुई है । जलाशयों का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर वर्षा पर आधारित खेतीहर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी ।

कुसुम्पटी क्षेत्र की पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन ने विशेष बातचीत के दौरान बताया कि मशोबरा ब्लॉक की कुल 30 पंचायतों में से जुन्गा क्षेत्र की केवल 11 पंचायतों का इस योजना के तहत चयन किया गया था । जहां पर अधिकांश  किसानों की खेती केवल वर्षा पर निर्भर  है । ऐसे गांव में  सिंचाई योग्य बड़े वर्षा जलसंग्रहण  जलाश्यों अर्थात टैंको का निर्माण किया जा रहा है । जिसके लिए उनके प्रयास काफी सार्थक सिद्ध हुए है।

बताया कि ग्राम पंचायत बलोग में तीन, नाला पंचायत में एक , जनेडघाट पंचायत में चार, भड़ेच पंचायत में दो, जुन्गा पंचायत में तीन, दरभोग पंचायत में चार, सतलाई पंचायत में तीन, पीरन पंचायत में एक, कोटी पंचायत में पांच, पटगेहर और कूफरी पंचायत में एक-एक टैंक निर्मित किए  जा रहे हैं । विजय ज्योति सेन ने इन जलाशयों के निर्माण के लिए उदारता से धनराशि का प्रावधान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है ।

सहायक अभियंता जेएसवी कोटी विनोद शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग द्वारा 34 जलाशय निर्मित करने का प्राक्कलन भारत सरकार को भेजा गया था जिसमें से 28 जलाशय स्वीकृत हुए हैं । बताया कि भौगोलिक स्थिति को मध्यनजर रखते हुए  500 से 2000 क्यूबिक मीटर पानी की क्षमता वाले वर्षा जलसंग्रहण जलाशय   निर्मित किए जा रहे है जिसमें से अधिकांश जलाश्यों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है । विनोद शर्मा ने बताया कि इन जलाशयों में वर्षा का पानी एकत्रित करके किसानों के खेतों तक पहूंचाया जाएगा । ताकि नकदी फसलों अर्थात सब्जियों का उत्पादन करके किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके ।