आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
हमीरपुर। जिला मुख्यालय के निकट ककड़ियार-भारीं-तरोपका सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते इस मार्ग पर यातायात 26 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश हेमराज बैरवा ने बताया कि ककड़ियार-भारीं-तरोपका सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 26 दिसंबर तक बंद की जा रही है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक बड़ू-ककड़ियार सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने क्षेत्र के वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।