आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार कालका शिमला रेलवे फिर से बहाल हो गई. सोमवार की शाम करीब 50 यात्रियों को लेकर कालका से रेल शिमला 20 के करीब विदेशी यात्री भी सवार थे। भारी बरसात से हुई आपदा के दौरान कालका शिमला रेलवे यात्रा भी प्रभावित हुई थी ऐसे में जब स्थिति सामान्य होने की ओर बढ़ रही है तो कालका शिमला रेलवे भी सुचारू होने की दिशा में है।
यह भी पढ़े:- शास्त्री और भाषा अध्यापक भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की बैच वाइज काउंसलिंग शुरू
इसी के साथ मंगलवार से रेल सुचारू रूप से चलनी शुरू हो जाएगी फिलहाल वर्तमान में 6 अलग-अलग वक्त पर कालका से शिमला के बीच रेल चलती हैं ऐसे में अब इनके चलने की संभावना भी बनी है।