शिमला । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिमाचलियों द्वारा संचालित काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड की बार्षिक आम सभा की मीटिंग पहली अक्टूबर को ताल कटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित की गई है।
काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड के उपाध्यक्ष आर के शर्मा में बताया की बैठक में बैंक के सभी 46000 सदस्यों को आमन्त्रित किया गया है । यह बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी तथा दोपहर 4 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया की हिमाचलियों द्वारा संचालित काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड राजधानी दिल्ली में कार्यरत सहकारी बैंकों में सबसे बड़ा बैंक है और इस समय इस बैंक की 12 शाखाओं में लगभग 200 कर्मचारी कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया इस बार्षिक आम सभा की मीटिंग में पिछले बित बर्ष का लेखा जोखा , ऑडिट रिपोर्ट सहित अन्य बितीय मुद्दों पर सदस्यों से चर्चा की जाएगी। आर के शर्मा ने बताया कि इस समय बैंक के पास लगभग 1500 करोड़ की जमा राशि है जबकि बैंक ने अपने सदस्यों को लगभग 700 करोड़ रूपये का ऋण प्रदान किया हैं। यह बैंक अपने सदस्यों को ब्यबसायिक बैंको के मुकाबले कम दरों पर आबास , बाहन , ब्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है।
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर अगस्त। परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल ककड़ियार में 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।
समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से...