ऊना। ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज धमांदरी खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि झींगड़ा मोहल्ला तक पुल व सड़क बनाने पर 2.50 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 1.88 करोड़ रुपए की लागत से टक्का मोहल्ला के लिए खड्ड पर पुल बनाया जाएगा। उन्होंने निर्माण कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों व पुलों का जाल बिछाया जा रहा है। एक सौ करोड़ रुपए से अधिक धनराशि सड़कों के निर्माण पर खर्च की जा रही है। धमांदरी में हरिजन बस्ती के लिए 35 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही गांवों के अंदर की सड़कों को भी पक्का करने की योजना है। इन सड़कों में सुधार लगाने के लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। कुल 15 किमी लंबी सड़कों के जीर्णोद्धार पर 1.50 करोड़ खर्च किए जाने का प्रावधान है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने बताया कि कई सड़कों के निर्माण कार्य को वर्ष 2021-22 के बजट में डाला गया है। धमांदरी मोहल्ला पुरोहितां सड़क, संझोट पुल से कुडु सड़क, नाईयां बस्ती संझोट से मॉडल स्कूल तक की सड़क तथा मोहल्ला कुम्हारां संझोट के लिए सड़क निर्माण को बजट में डाला गया है और इनके निर्माण के लिए धन का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की कई खड्डें चैनलाइजेशन से रह गई है, जिनके तटीयकरण के लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है और जल्द ही धन उपलब्ध करवाया जाएगा। चैनलाइनजेशन का कार्य बरसात से पहले-पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
मोक्ष धाम के लिए 10-10 लाख, पशु औषधालय के लिए दिए 22 लाख
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर धमांदरी में दो तथा डठवाड़ा में एक मोक्ष धाम के निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि धमांदरी में पशु औषधालय के निर्माण के लिए जगह का चयन किया जाएगा और इसके लिए 22 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य निशा भुल्लर, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल शर्मा, प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष बलराम बबलू, धमांदरी की प्रधान रितु भुल्लर, पूर्व प्रधान जमुना दास, गुरदयाल सिंह, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रानी गिल, हर्ष, एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल, बीडीओ रमनवीर सिंह चौहान, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शशि धीमान, उप-निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।