करवाचौथ: प्रदेश के बाज़ारों में महिला ग्राहकों की उमड़ी भीड़, सजे बाजार

हमीरपुर: त्योहारी सीजन शुरू होते ही हमीरपुर जिले के बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. करवा चौथ पर्व को एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है. ब्यूटी पार्लर, कपड़े और मनियारी की दुकानों में महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. महिलाओं को आकर्षित करने के लिए आभूषण की दुकान में भी विशेष आफ दिए जा रहे हैं. हार, नेकलेस, झुमके, कंगन और अंगूठी की मांग ज्यादा है. गहनों पर मेकिग चार्ज और डायमंड ज्वेलरी पर महिलाओं को लुभाने के लिए विशेष छूट दी गई है.

Ads

हमीरपुर शहर में चूड़ियों की छोटी से बड़ी दुकानों में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. बाजार में खरीदारी करने आई महिला शीतल, नीलम, प्रियंका व नेहा का कहना है कि उन्होंने अपनी पसंद के कड़े व फैंसी चूड़ी खरीदी हैं. आभूषण की दुकान से महिलाओं ने चांदी के गहने खरीदे. कोरोना संकट की मार झेल रहे दुकानदारों की चेहरे भी ग्राहकों की भीड़ देखकर खिल गए हैं. दुकानदारों का कहना है कि दीपावली तक कारोबार में तेजी आ जाएगी. त्योहारी सीजन शुरू होते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से व्यापार में सुधार होने लगा है. दुकानदारों का कहना है कि कोरोना संकट के कारण दो साल से कारोबार ठप सा हो गया था.

रोशन ज्वैलर्स के मालिक प्रदीप कुमार ने बताया कि महंगाई के इस दौर में दुकानों में लोग कम ही आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले की अपेक्षा से इस बार कम आमदनी हो रही है. उन्होंने बताया कि कुछ महिलाएं चांदी के जेवरात खरीदने आ रही हैं. कुछ महिलाएं सोने के जेवरात खरीद रही हैं.