आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू/हमीरपुर। प्रदेश में जिला कुल्लू के मनाली के छह बार के शीतकालीन ओलंपियन शिवा केशवन अर्जुन अवार्ड के लिए नामित हुए हैं। इधर, हमीरपुर जिले के हाकी कोच रोमेश पठानिया का नाम भी द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए भेजा गया है। एशियन लूज चैंपियनशिप में चार बार गोल्ड मेडल जीतकर शिवा ने देश का नाम चमकाया है। छह बार शीतकालीन ओलंपिक में शिरकत की और विश्व कप में 100 मीटर स्पर्धा में जीत दर्ज की है।
शिवा का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजे जाने की सूचना से मनाली में खुशी का माहौल है। केशवन ने दो दशक तक लूज स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व किया है। अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में 10 पदक अपने नाम करने के अलावा कई रिकॉर्ड कायम किए हैं। केशवन ने 1998 से 2018 तक छह शीतकालीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
शिवा की मां इटली की हैं और पिता केरल निवासी हैं, जो मनाली में रहते हैं। केशवन के पिता सुधाकरन का कहना है कि अर्जुन अवार्ड के लिए किसी खिलाड़ी के नाम की सिफारिश हर मां-बाप के लिए खुशी की बात होती है। इधर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिवा केशवन की इस उपलब्धि के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
इधर, हाकी इंडिया के कोच रहे रोमेश वर्तमान में प्रदेश हाकी एसोसिएशन के सचिव हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव राजेश भंडारी ने दोनों को इसके लिए बधाई दी है।