आदर्श हिमाचल ब्यूरो
किन्नौर। जिला किन्नौर के कल्पा विकास खण्ड के तहत सांगला तहसील की ग्राम पंचायत रकच्छम में खण्ड विकास कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश का पहला अत्याधुनिक तकनीक से पूर्वनिर्मित एलसी पैनल के उपयोग से सामान्य सुविधा केंद्र तैयार किया गया। इस सामान्य सुविधा केंद्र को पांच लाख रुपये की लागत से मात्र 11 दिन में तैयार किया गया।
यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने किया जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उदघाटन
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में सामान्य सुविधा केंद्र बनाए जाते हैं, जिनके माध्यम से नागरिकों के लिए बी2सी सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती है। इसके अतिरिक्त, योजना के तहत आवश्यक सार्वजनिक उपयोगी सेवाएं, सामाजिक कल्याण योजनाएं, स्वास्थ्य देखभाल, वित्तीय शिक्षा व कृषि सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाती है। इस तकनीक से न केवल समय बल्कि संसाधनों का बचाव भी होता है।