कोलकाता:  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई असीम बंदोपाध्याय का कोरोना से निधन

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

कोलकाता(आरएनएस)।  देश में एक बार फिर कोरोना महामारी से लोग मर रहे हैं। हालांकि, कोरोना केसों में गिरावट देखी जा रही है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बंदोपाध्याय की शनिवार सुबह कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। असीम बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे और कोलकाता के मेडिकल असपताल में उनका इलाज चल रहा था।

ये भी पढ़ें:  आसमान में बढ़ेगी ताकत : फ्रांस से भारत आएंगे 4 और राफेल लड़ाकू विमान

छोटे भाई के निधन पर सीएम ममता बनर्जी काफी आहत हैं और इसके साथ ही पूरा परिवार शोकाकुल है। असीम बनर्जी पिछले कई दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे थे और आज सुबह उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली। सीएम ममता बनर्जी के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा।