आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश कोरोनावायरस के विरुद्ध आर्ट ऑफ लिविंग ने बीड़ा उठाया है आर्ट ऑफ लिविंग के सैकड़ों प्रशिक्षित और स्वयंसेवी प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की हर प्रकार से सहायता करेंगे । यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग हिमाचल प्रदेश और आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में चला जाएगा। यह जानकारी आयुष घर द्वार प्रोजेक्ट के राज्य समन्वयक और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक सुकांत पाल चौहान और अंतर्राष्ट्रीय योग शिक्षिका कमलेश बरवाल ने दी।
ये भी पढ़ें: कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई असीम बंदोपाध्याय का कोरोना से निधन
उन्होंने कहा कि प्रदेश हर जिले में आर्ट ऑफ लिविंग के आयुष विभाग के साथ मिलकर कोरोना मरीजों के लिए आयुष घर द्वार बैलेंस कार्यक्रम शुरू किया गया है | जीवन स्तर में सुधार करना स्वास्थ्य देखभाल सुविधा और कोविड-19 बीमारी से उबरने के बाद पुनर्वास सुनिश्चित करना है कमलेश बरवाल सुकांत चौहान ने यह जानकारी दी| उन्होंने कहा कि आयुष के माध्यम से ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से समग्र स्वास्थ्य देखभाल दृष्टिकोण प्रदान करना है उन्होंने कहा कि जो व्हाट्सएप और गूगल मीट जैसे सोशल मीडिया मंच पर वर्चुअल संभव बनाए जाएंगे और प्रत्येक समूह में 20 से 30 मरीज प्रशिक्षित शिक्षक आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवक शामिल होंगे जो विभिन्न सत्र लेंगे।
इन सत्रों में आइसोलेशन योग प्राणायाम और सांस अभ्यास ध्यान और अभ्यास के दौरान क्या करें और क्या ना करें पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा|| आयुष घर द्वार के तहत लोगों को पौष्टिक भोजन आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रदान किया जा रहा है और साथ में जो होम आइसोलेशन में है उन्हें योग प्राणायाम ध्यान सिखाया जा रहा है जिसके लिए आर्ट ऑफ लिविंग के सैकड़ों प्रशिक्षक और कार्यकर्ता इस काम में जुटे हुए हैं||| आर्ट ऑफ लिविंग के राज्य मीडिया प्रभारी तृप्ता शर्मा ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रदेश वासियों की सेवा में तू हेल्पलाइन प्रदेशवासियों को समर्पित की गई है| गृह एकांत में भोजन व्यवस्था का टोल फ्री नंबर है 98055 37372 और योग परामर्श तथा भावनात्मक उप बोधन सेवा के लिए नंबर है 94182 25725 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं|