आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । राजधानी शिमला के उपमंडल कोटखाई के समीप चनेहर नामक जगह पर मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब अचानक पहाड़ी से पत्थर आ गिरे। बार -बार ढांक धंसने के कारण वहां से गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोक दी गई है । हालाकि पत्थर गिरने से किसी को भी जान -माल का नुकसान नहीं हुआ है । वहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है ।
यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री ने नीरज चोपड़ा को स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई
माना ये जा रहा था कि भारी बारिश के कारण यह ढांक बार -बार धंस रहा है लेकिन कुछ दिनों से मौसम साफ होने के चलते भी मिट्टी धंस रही है। मिट्टी धंसने के कारण पहाड़ी से चार -पांच पेड़ो के गिरने का भी खतरा पैदा हो गया है।
जैसा कि वीडियो में भी दिखाया गया है कि किस तरह से पहाड़ी से पत्थर बार -बार गिर रहे है और वाहनो की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई है । लोगों को भी अपने गतव्य तक पहुंचने के लिए काफी दिक्त्तों का सामना करना पड़ रहा है ।