कोटखाई के शुभम डिप्टा का ITA ( Indian Television Award ) के लिए नामांकित..

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला-  कोटखाई तहसील के कीथ गाँव के रहने वाले शुभम डिप्टा मुंबई में ऐक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं जिसके चलते शुभम डिप्टा का ITA पॉपुलर मेल ऐक्टर अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है ! आपको बता दें कि इस समय शुभम colours टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले नंबर 1 सीरियल “मंगल लक्ष्मी ” में मुख्य किरदार कार्तिक निगम का रोल निभा रहे हैं !

Ads

 

कोटखाई के शुभम डिप्टा का ITA ( Indian Television Award ) के लिए नामांकित..
कोटखाई के शुभम डिप्टा का ITA ( Indian Television Award ) के लिए नामांकित..

इससे पहले शुभम नज़ारा टीवी चैनल पर दो चुटकी सिंदूर , सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले अपनापन सीरियल में भी अपनी ऐक्टिंग का जादू बिखेर चुके हैं।
इसके अलावा शुभम बोलोप्लस,सन सिल्क, हीरो और कैनन जैसे विज्ञापनों में भी काम कर चुके हैं !
शुभम डिप्टा जिला शिमला के अंतर्गत कोटखाई तहसील के कीथ गाँव के रहने वाले हैं! उनकी पढ़ाई लिखाई शिमला के सेंट थॉमस स्कूल व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से हुई है, इसके बाद उन्होंने ऐक्टिंग व मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा जिसमें शुभम मिस्टर हिमाचल में टॉप 4 व मिस्टर नॉर्थ में रनर उप रहें!
शुभम डिप्टा ने सभी प्रदेश वासियों से उनके पक्ष में वोटिंग करने की अपील की है जिसको जीतकर वो प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।https://ita2024.indiantelevisionacademy.com/