हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने हमीरपुर में पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां की प्रदेश सरकार उपचुनावों को टालने के लिए बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर बहाने लगा रही है. जबकि सरकार अपने जनमंच कार्यक्रम करवाने की योजना और प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वर्णिम रथ यात्रा की तैयारी की जा रही है, जिससे सरकार का विरोधाभास रैवाया साफ तौर पर नजर आ रहा है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार सरेआम सेब बागबानों का शोषण कर रही है और सेब बागबानों को लूटने में लगे हुई है. सेब बागवानों को अच्छे दाम देने बजाए मनमानी की जा रही है हाल यह है कि तय दाम पिछले साल से भी बहुत कम है, जिससे बागवान चिंतित हैं. उन्होंने शक जाहिर किया है कि प्रदेश सरकार अडानी से बात करते हुए घबराते है.
कुलदीप राठौर ने कोविड टीकाकरण के आंकडों पर शक जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने आधे अधूरे आंकड़े प्रस्तुत किए है और अभी बहुत सारे लोगों को पहली डोज नहीं लगी है. उन्होंने कहा पीएम मोदी जल्दबाजी नहीं करते और दूसरी डोज लगने के बाद सीएम को बधाई देनी चाहिए थी.
कांगडा में पूर्व विधायक जगजीवन पाल के थप्पड मामले पर मुख्यमंत्री के बयानों पर पलटवार करते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकारी कामों में बाधा डालने पर कानून कार्रवाई होती है, लेकिन सीएम बताए कि कोई विवाद था तो दोनों पक्षों को बैठकर सुलझाया जाता है.
राठौर ने मुख्यमंत्री से पूछा कि वह स्पष्ट करें कि जगजीवन पाल पर हमला का समर्थन करते है या विरोध? प्रदेशाध्यक्ष राठौर ने कहा कि जो पदाधिकारी प्रदेश में सक्रिय नहीं है, उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं और कहा कि ऐसे पदाधिकारी जो संगठन में ओहदे पर हैं लेकिन काम काम नहीं कर रहे है. उन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष राजेन्द्र जार, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अनीता वर्मा , प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष सुरेश पटियाल, शगुन दत शर्मा, कुलदीप कुमार, मौजूद रहे.