कुल्लू: रैला सड़क पर पहाड़ी पर अटकी बस, बाल-बाल बचे यात्री, टला बड़ा हादसा 

पहाड़ी पअनियंत्रित होने के बाद अटकी बस
पहाड़ी पअनियंत्रित होने के बाद अटकी बस

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

कुल्लू। जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के सैंज घाटी में शाम के समय सैंज रैला सड़क मार्ग पर जा रही एक बस अनियंत्रित हो गई और बस पहाड़ी पर जा अटकी। अगर बस पहाड़ी पर नहीं अटकती तो दर्जनों लोगों की जाने जा सकती थी। वहीं स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बस में सवार लोगों को नीचे उतारा। हालांकि इस दुर्घटना में कुछ लोगों को चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए सैंज अस्पताल की ओर भेज दिया गया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार शाम के समय सैंज से रैला की ओर निगम की बस रवाना हुई। बस थोड़ी ऊपर पहाड़ी पर पहुंची तो अचानक मोड़ पर बस का नियंत्रण खो गया और बस पैराफिट को तोड़ते हुए वहीं पर ही रुक गई। पहाड़ी के किनारे पर अगर बस न रुकती तो बस में सवार कई लोगों की जान खतरे पड़ सकती थी। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही सैंज से भी काफी लोग मौके पर पहुंचे और बस की खिड़कियों व शीशों को तोड़कर लोगों को बस से बाहर निकाला गया।

 

वहीं बस के चालक की भी तबीयत काफी खराब हो गई जिसे स्थानीय लोगों ने गाड़ी में डालकर सैंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया है। फिलहाल बस कैसे अनियंत्रित हुई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है और सड़क दुर्घटना के कारणों के बारे में भी छानबीन की जा रही है। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं।