कुल्लू  साहित्य उत्सव का शुभारंभ 28 से, उपायुक्त कुल्लू होंगी मुख्य अतिथि

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
कुल्लू।  हिमतरु प्रकाशन समिति तथा भाषा संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कुल्लू साहित्य उत्सव का शुभारंभ 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे उपायुक्त कुल्लू  तोरुल एस रवीश द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ दिवस पर प्रसिद्ध पर्यावरणविद शेखर पाठक पर्यावरण तथा हिमाचल से संबद्ध वक्तव्य देंगे जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डाॅक्टर बजरंग बिहारी तिवारी दलित विमर्श, डाॅक्टर नीलम तथा जामिया मीलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डाॅक्टर हेमलता हमीश्वर स्र्त्री विमर्श पर अपना वक्तव्य देंगे। उत्सव के प्रथम दिवस के  पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें डाॅ. पूर्णेंदू बैंस तथा प्रो. श्रेया भारद्वाज शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देंगे।
Ads