आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर शुक्रवार को कसुंपटी भाजपा मंडल द्वारा कोटी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा पदाधिकारियों द्वारा दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला भाजपा अध्यक्ष एवं कैलाश फैडरेशन के चेयरमेन रवि मेहता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । उन्होने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर वर्ष 1951 में राष्ट्रीय जनसंघ की नींव रखी थी ।
वर्ष 1953 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के निधन के उपरांत राष्ट्रीय जनसंघ की बागडोर इनके हाथों में आ गई थी । दीनदयाल उपाध्याय एक महान विचारक थे जिनके द्वारा जनसंघ की राजनैतिक विचारधारा को जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहूंचाया गया था जिसे बाद में भाजपा द्वारा भी अपनाया गया था । इस मौके पर सक्षम गुड़िया बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, भाजपा नेता विजय ज्योति सेन और मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका ने भी दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शाें को अपने जीवन मेें अपनाने का आग्रह किया ताकि भाजपा ग्रामीण स्तर पर भी और सुदृढ़ हो सके। कार्यक्रम में भाजपा मंडल के महामंत्री पवन शर्मा, जिला पंचायतीराज संयोजक एवं उप प्रधान रमेश शर्मा, विश्वबधु जोशी सहित कसुंपटी विस के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।