आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी/कुल्लू। महिला एवं बाल विकास विभाग वृत्त बागीपुल द्वारा पोषाहार सप्ताह का आयोजन आंगनवाड़ी केंद्र बागी में किया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नर्मदा ठाकुर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस’ लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और भलाई के बारे में उनको जागरुक करने के लिये मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान और सफल पीढ़ियों के लिए जीवन, स्वास्थ्य और विकास है। पर्याप्त पोषण का सेवन करने वाले व्यक्ति अधिक कार्य करते हैं वहीं दूसरी ओर, ख़राब पोषण प्रतिरक्षा में कमी, बीमारी के ज़ोखिम को बढ़ाने, शारीरिक और मानसिक विकास को क्षीण करने तथा कार्यक्षमता में कमी पैदा कर सकता है।
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और भलाई के बारे में उनको जागरुक करने के लिये मनाया जाता है। स्वास्थ्य और कल्याण का केन्द्रीय बिन्दु पोषण है। यह आपको काम करने के लिए शक्ति और उर्जा प्रदान करता हैं तथा तन्दुरुस्त और अच्छा महसूस करने में भी सहायता करता है। पोषण का संबंध शरीर की आवश्यकतानुसार आहार के सेवन को माना जाता है। उन्होंने पोषण और अनीमिया तथा हैंड वश की विस्तार से जानकारी दी। इस पोषाहार के उपलक्ष पर सभी महिलाओं ने पारंपरिक एवं पौष्टिक व्यंजनों को बनाने तथा इसके लाभकारी गुणों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस उपलक्ष पर खेल युवा स्वसंसेवी कमलेश ठाकुर , वीना , दुर्गा , प्रियंका , सुमन , रुचिका , अंजू , रजनी , मेला , सरस्वती , सारितिका , सरोज , लीला , त्रिशला , रणजीता , ललिता , कृतिका , शांता व अन्य उपस्थित रहे।