आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी ने यह जानकारी दी है कि श्रम एवम रोजगार विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन 03 मई 2023 को ठोडो मैदान, सोलन में किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र की नामी-ग्रामी कंपनियां भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इसमें इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मोर्पेन लैबोरेट्रीज प्राईवेट लिमिटेड, इन्डोफार्म इक्किपमेंट लिमिटेड, पनासीया बायोटेक, लिव्गार्ड बैटरीज, नाक्स्पर फार्म लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, एमवीएम इंडस्ट्रीज, बद्दी डाबर इंडिया, सिप्ला, पी एंड जी, लिगेसी फूड्स इत्यादि।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन से जारी हुई मुलाकात की यादगार तस्वीरें, हाटी योद्धाओं ने रचा इतिहास
जिन आवेदकों ने आईटीआई डिप्लोमा (फिटर, इलैैक्ट्रीशियन, टर्नर, मशीनीस्ट, इलैक्ट्राॅनिक्स, वेल्डर, आॅटोमोबाईल),फार्मेसी (बी. फार्मेसी, डी. फार्मेसी, एवं फार्मेसी), पाॅलिटेक्रिक डिप्लोमा (इलेक्ट्रीकल,) मकैनीकल, बीटैक (इलेक्ट्रीकल, कम्प्यूटर साईस, कैमिकल), डिप्लोमा, डिग्री (फूटवेयर, स्नातक) सभी वर्ग व जिन आवेदको ने आठवीं, दसवी, बारहवीं पास की है उनके लिए भी रोजगार पाने का सुनेहरा मौका है। उक्त पदों हेतु आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष व वेतनमान सरकार एवं कंपनी के नियमानुसार जो सुविधाओं सहित देय होगा, दिया जाएगा।
अतः इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वह अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों व अन्य सहित दिनांक 3 मई, 2023 को समय प्रातः 10ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे तक अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार अपनी मन पसंद कंपनी के समक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हंै। चयनित आवेदकों को उसी समय नियुक्ति पत्र भी दिए जा सकते हैं । उन्होंने बताया कि यह सूचना जनहित में जारी की जा रही है ताकि अधिक से अधिक आवेदक इस रोजगार मेले का लाभ उठा सकें। उन्होेंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु 0172-227242,7018918595, 7876826291 व 9817069798 पर सम्पर्क कर सकते हैं।