लाहौल-स्पीति: प्रदेश में अभी भी मौसम का प्रभाव जारी है प्रदेश के लगभग हर जिले में मानसून ने अपना असर दिखाया है तो साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और तूफान और बाढ़ के चलते भारी नुकसान भी हुआ है। प्रदेश के बहुत से सो में बाढ़ के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
ताजा प्रकरण में मौसम में प्रदेश के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र जिला लाहौल स्पीति में कहर बरपाया है। भारी बरसात के चलते हैं लाहौल स्पीति जिला के काजा सब डिवीजन में अचानक बाढ़ आ गई जिसके कारण काजा के अंदर लिंक रोड जल प्रभाव में बह गई। खबर के मुताबिक इस प्रभाव ने बड़ा नुकसान किया है और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का आकलन 15 लाख के आसपास का किया गया है हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई सड़क पर मौजूद नहीं था और किसी प्रकार की कोई भी वाहन भी सड़क पर नहीं थी और इस हादसे में अब तक किसी के भी हताहत होने और किसी भी अन्य प्रॉपर्टी के नुकसान की कोई खबर नहीं है।