आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रोहडू। ट्यूनिशिया में आयोजित होने वाली विश्व पैरा एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव ललित ठाकुर का चयन टीम एस्कॉर्ट के लिए हुआ है। वंही हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा से अवनिल कुमार का चयन लॉन्ग जंप और 400 मीटर दौड़ के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 24 से 30 जून तक नार्थ अफ्रीका के टयूनिशिया मे आयोजित हो रही है।
इससे पहले 2019 मे ललित ठाकुर साऊथ कोरिया में शीतकालीन खेलो मे बतौर कोच मुख्य भूमिका निभा चुके है। अवनील कुमार 2018 मे जकार्ता व इडोनेशिया के पैरा एशियन गेम्स मे भारत को ब्रौन्ज़ मेडल दिला चुके है। 42 सदस्य दल वाली इस टीम में पुरुष वर्ग के खिलाडिय़ों के एस्कार्ट व प्रबंधन की जिम्मेवारी भारत सरकार के युवा सेवा एवं खेल विभाग एवं पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा उन्हे सौंपी गई है। ललित ठाकुर व पैरा खिलाडी अवनील कुमार के साथ साथ इस पूरी टीम का आना जाना , ठहरना, खाना पीना व लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्चा भारत सरकार के युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया है।
हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने 2014 से जून 2022 तक पैरालंपिक खेल मे एक सिल्वर मेडल,एशियन खेल से एक मेडल, विश्व मेडल विजेता जैसे पैरा खिलाड़ी को प्लेटफॉर्म प्रदान किया है। जिसकी वजह से आज हिमाचल का पैरा खिलाडी देश के अन्य राज्यों के साथ आगे बढ़ रहा है। ललित ठाकुर ने इस चयन के लिए पैरालंपिक कमेटी आफ इंडिया की प्रधान दीपा मलिक, महासचिव गुरूशरण सिंह, पैरा एथलेटिक्स के चेयरमैन सत्यनारायण शिमोगा का आभार व्यक्त किया है।