विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया पौधारोपण अभियान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  द्वारा आरंभ किए गए फलदार वृक्षों के पौधरोपण के अभियान तहत आज सकोह में उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संदीप शर्मा,  जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष डीएलएसए जे.के. शर्मा और धर्मशाला के अन्य न्यायिक अधिकारियों ने फलदार पेड़ पौधे लगाए।  इस अवसर पर वन विभाग की सहायता से ऊपरी सकोह धर्मशाला में वन भूमि पर आंवला, जामुन, हरड, बेहडा तथा अमरूद आदि के पौधे लगाए।

Ads

न्यायमूर्ति संदीप शर्मा ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। वन संपदा की रक्षा करना, जैव विविधता एवं नदियों के संरक्षण और प्रदूषण से मुक्ति के लिए यह आवश्यक है कि सभी अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण का संरक्षण तो होगा ही, भूमि कटाव भी रुकेगा और क्षेत्र की सुंदरता में वृद्धि होगी। उन्होंने सभी से अपील की कि घर तथा बाहर जहां जगह हो वहां पर कम से कम एक व्यक्ति एक वृक्ष जरूर लगाए।