राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन की प्रारम्भिक बैठक में भाग लेने पूणे से मुम्बई पहुंचे विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 14 जून से 18 जून  तक मुम्बई में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन के आयोजकों के साथ प्रारम्भिक बैठक में भाग लेने के लिए आज सुबह पूणे से मुम्बई पहुंचे । यह बैठक मुम्बई स्थित बांद्रा-कूर्ला में जियो  बर्ल्ड कन्वेशन सैन्टर में पूर्वाह्न 11:00 बजे आरम्भ हुई । इस बैठक में एम0आई0 टी0 (महाराष्ट्र इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) पूणे के संरक्षण और राजनीतिक दिग्गज शामिल थे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का आयोजन एम0आई0 टी0 पूणे द्वारा 14 से 18 जून, 2023 तक जियो वर्ल्ड कन्वेशन सैंटर बांद्रा-कर्ला, मुम्बई में किया जा रहा है ।

यह भी पढ़े:- जिला स्तरीय युवा महोत्सव में 15 से 29 आयु वर्ग के प्रतिभागी ले सकते है हिस्सा 

इस सम्मेलन में देश की सभी विधान सभाओं से तीन हजार से अधिक विधायकगण भाग लेंगे । हिमाचल प्रदेश विधान सभा के करीब 40 विधायकगण भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे । इस बैठक में महाराष्ट्र विधान सभा के अध्यक्ष श्री राहुल नारवेकर, देश के पूर्व गृह मन्त्री श्री शिव राज सिंह पाटिल, महाराष्ट्र विधान सभा तथा विधान परिषद् के सदस्यगण, कई राज्यों के पीठासीन अधिकारी तथा एम0 आई0 टी0 पूणे विश्व शांति विश्वविद्यालय के संरक्षक एवं संयोजक राहुल करड़ भी शामिल थे । इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जनता  को सीधा विधान मण्डल से जोड़ना तथा किस प्रकार विधान सभा की कार्यवाही की उत्पादकता बड़े और किस तरह से विधान सभा में सार्थक चर्चाओं का माहौल तैयार किया जा सके जैसे पहलुओं पर चर्चा की गई ।

    इसके अतिरिक्त चुने हुए प्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास करवाना तथा युवाओं  को प्रजातांत्रिक प्रणाली की ओर आकर्षित करना जिससे देश का लोकतन्त्र मजबूत हो । इस अवसर पर श्री पठानिया ने कहा कि सदन लोकतन्त्र का सबसे बड़ा मन्दिर है तथा जून महीने में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में हमें महत्वपूर्ण विषयों को चर्चा के लिए लाना होगा ताकि आगे आने वाली पीढ़ी लोकतन्त्र के महत्व को समझे और आम जन में इसके प्रति ओर अधिक विश्वास जागृत किया जा सके । श्री पठानिया ने कहा कि राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का  आयोजन इस दिशा में एक अहम कदम  होगा तथा इसके देश हित में दूरगामी परिणाम होंगे ।