आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के रामपुर में अपने भाई की हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, इसके साथ ही एक लाख रुपए जुर्माना भी लगाया गया है।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर स्थित रामपुर की अदालत ने अहम फैसला सुनाते हुए दोषी मुकेश पुत्र दीप राम निवासी गांव करालटा (शोली), डाकघर शोली, तहसील ननखड़ी को अपने बड़े भाई की निर्मम हत्या करने पर उम्रकैद और एक लाख के जुर्माने की सजा सुनाई। आपको बता दें कि 27 मार्च 2018 को आरोपी का भाई सुनील कुमार (मृतक) रामपुर पेशी पर गया था। उसने मुकेश को कहा था कि शाम का खाना बनाकर रखना। जब सुनील कुमार (मृतक) शाम को घर पहुंचा तो उसने मुकेश से खाने के बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया कि खाना नहीं बनाया।
यह भी पढ़े:-राजधानी में एक बार फिर स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म,पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस पर मृतक ने आरोपी को कहा कि तूने सारा दिन क्या किया, तूने न खाना बनाया, न पानी लाया। इसी बात पर आरोपी ने अपने बड़े भाई सुनील कुमार (मृतक) की हाथों, लातों से पीटा। ईंटों, पत्थर, डंडे और कुल्हाड़ी से सिर और मुंह पर वार करके निर्मम हत्या कर दी। यह वाकया मृतक के 5 वर्षीय पुत्र ने देखा और इस वारदात की सूचना आरोपी व मृतक की मां जो शिमला में थी, को दी गई। पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात में प्रयोग किए गए सभी हथियार, पत्थर और ईंटें जो खून से रंगे थे, बरामद किए।