लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दबाव में तथ्य इन बयानबाजी कर रहे जयराम ठाकुर- नरेश चौहान

कांग्रेस मीडिया प्रभारी नरेश चौहान, हिमाचल प्रदेश
कांग्रेस मीडिया प्रभारी नरेश चौहान, हिमाचल प्रदेश
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला।  हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन दिनों लगातार सरकार पर हमलावर हैं बीच हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दबाव में तथ्य इन बयान बाजी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार प्रदेश क्षेत्र में काम कर रहे हैं विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं है ऐसे में विपक्ष के नेता तहीन बयानबाजी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं उन्होंने कहा कि इसे लेकर मुख्यमंत्री के कदम कि प्रदेश भर में सराहना भी हो रही है
 हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि सरकार लगातार बागवानों के हित में भी महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैउन्होंने कहा कि कम वक्त में सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन में से बेचने का फैसला लिया है इसके लिए 24 किलो का भार तय किया गया है24 किलो की पेटी में बागवानों को 22 किलो सेब का दाम मिल रहा है,जबकि अन्य वजन पेटी और मैटेरियल का है। उन्होंने कहा कि सरकार खुले तौर पर बातचीत के लिए तैयार है। बागवानो और आढ़तियों को जो समस्या आ रही है, उस पर सरकार बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी खुद पर पराला मंडी गए हैं सरकार सकारात्मक रूप से इस बारे में विचार कर रही है जहां समस्या होगी, उसे खत्म करने का काम किया जाएगा
प्रधानन मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने महाराष्ट्र में हुई सियासी उठापटक पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में या कोई नई बात नहीं है। उन्होंनेर ने छोटे से वक्त में ही तीसरी बार उप मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है। उन्होंनेरकहा कि जिन नेताओं को केंद्र सरकार की एजेंसियों का डर है, वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंनेरकहा कि देश की जनता सब देख रही है। उन्होंनेरकहाहै कि प्रदेश देश भर की राजनीति में क्या हो रहा है? उन्होंने कहा कि साल 2024 में जनता इसका हिसाब-किताब करेगी
Ads