हिमाचल के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़कर हुए इतने 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दे दिया है। प्रदेश में घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम 50 और व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम 350 रुपये बढ़ गए हैं। हिमाचल में अब गैस सिलेंडर होम डिलीवरी के साथ 1205 रुपये में घरेलू मिलेगा। 55 रुपये घर तक सिलिंडर पहुंचाने का शुल्क लगेगा। जबकि पहले यह 1150 रूपये में मिलता था। वहीं , व्यावसायिक गैस सिलिंडर का मार्च के लिए दाम 2300 रुपये तय हुआ है।

यह भी पढ़े:- कुल्लू से शिमला जा रही एचआरटीसी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, परिचालक समेत चार घायल 

प्रदेश के अन्य जिलों में होम डिलिवरी के चार्ज अलग-अलग हैं। वही,  गैस सिलिंडरों के दाम बढ़ने पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया है।