आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय आभूषण विक्रेता ‘वर्मा ज्वेलर्स’ सोलन ने दिवाली बम्पर के रूप में पूरे 50 लाख के ईनाम जितने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। वर्मा ज्वेलर्ज का ये अपने ग्राहकों के लिए प्रदेश का सबसे बड़ा दिवाली बम्पर ऑफर है। जिसमें एक साथ एक दो नहीं बल्कि तीन तीन होंडा अमेज कारें जितने का मौका महज 5 हजार चांदी की शॉपिंग और 25 हजार सोने व डायमंड के आभूषण की खरीद पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। धन कुबेर और माता लक्ष्मी को समर्पित हिन्दू धर्म में देश के सबसे बड़े धार्मिक त्योहार दिपावली पर्व तक चलने वाली प्रदेश की इस सबसे बड़ी योजना में लाखों रूपये के उपहार भी ग्राहको में वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़े:- मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने की अग्नि पीड़ितों से मुलाकात, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन
‘वर्मा ज्वेलर्स’ सोलन के प्रबंध निदेशक अक्षय वर्मा ने बताया कि दिवाली के उपलक्ष में पेश की इस बम्पर ईनामी योजना में इस वर्ष “शॉप एन्ड विन’ ऑफर में उपहारों के रूप में 20 LED टीवी 32”, 20 रेफ़्रिजरेटर, 20 वाशिंग मशीन, 20 स्मार्ट वॉच, 20 एलेक्सा और 20 ट्रॉली बैग के साथ साथ अन्य भी कई ढेर सारे इनाम रखे गए है।