आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी:- दलाश क्षेत्र के गाँव रिवाडी का दो दिवसीय खौधार ठिरशू मेला मंगलवार को देवता जोगेश्वर् महादेव और माता शानी दुर्गा की विदाई के साथ संपन्न हो गया। सोमवार से शुरू हुए इस मेले में स्थानीय लोक संस्कृति की खूब झलक देखने को मिली। मंगलवार को दिन के मेले में जहाँ देव नृत्य ने देव संस्कृति की अलौकिक छटा बिखेरी. वहीं विभिन्न महिला मण्डल व स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य.वीरशी.दलांगी.देई तथा जरमाटली आदि की रंगारंग प्रस्तुति ने मेले के स्वरूप को चार चाँद लगाए। मेले में रिवाडी गाँव के अलावा गाँव दलाश. चपोहल. रौं. गोहाण. गूंगी.रमोही. सोईधार. तथा सारली सहित अन्य आसपास के ग्रामीण पुरूष व महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया और मेले में प्राचीन लोक संस्कृति के रंग में रंगकर खूब लुत्फ़ उठाया। मेले में स्थानीय मेला कमेटी द्वारा लोक नृत्य व रस्सा कशशि प्रतियोगिता भी करवाई गई. जिसमें क्षेत्र के कई महिला मंडलों ने भाग लिया। रस्सा कशशि प्रतियोगिता में महिला मण्डल गूंगी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
खौधार मेले में सोमवार को समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी अध्यक्ष मनोज शर्मा ने मुख्यातिथि को टोपी. शाल व बैच पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस मौके पर उनके साथ लीला चन्द शर्मा. सतपाल शर्मा. हुकम चन्द शर्मा. शेर सिंह ठाकुर. प्रताप ठाकुर.कारदार हरीश मेहता. प्रधान सत्येंद्र शर्मा. जोनल कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार . उपाध्यक्ष नरेश शर्मा. शक्ति केंद्र अध्यक्ष विवेक वर्मा. मण्डल सचिव ध्यान वर्मा. उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा किशोर चौहान. तथा प्रबन्धक संदीप शर्मा आदि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मेले में मंच का संचालन जितेंद्र शर्मा व राकेश शर्मा ने किया।
इस अवसर पर मेले के मुख्यातिथि समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने अपने सम्बोधन में लोगों को मेले की बधाई दी और कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के परिचायक हैं, जिन्हें सेजोये रखना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमारा ग्रामीण समाज देवी देवता की अटूट आस्था और मान्यता पर आधारित है और मेलों की सार्थकता भी देवी देवताओं में निहित है। ऐसे में हमें अपनी देव संस्कृति को बचाए रखना भी अति आवश्यक है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से 21 हजार रु की राशि भेंट की।
की वहीं केंद्रीय मुख्य शिक्षक, राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला लंकागई पुरषोत्तम चौहान जी ने मेला खौधार ठिरशू के सफल आयोजन के लिए अपनी तरफ से 21 सौ रु की राशि मेला कमेटी को प्रदान की।
इस मौके पर विकास भारद्वाज. शादी लाल. बोध राज. सुनदंन शर्मा. उमाशंकर दीक्षित. कर्म चन्द. साहिल. आरएल शर्मा. संदेश शर्मा. हीरा सिंह. राजेश शर्मा. दीपक वर्मा. संतोष कुमार. मेला कमेटी उप प्रधान संदीप शर्मा. सचिव धर्मेश. महा सचिव किरण. तथा सहयोग कर्ता राकेश शर्मा सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।