शिमला: राजधानी शिमला के ऊपरी इलाकों में इन दिनों सेब सीजन पीक पर है. सेब को प्रदेश से बाहर ले जाने के लिए बाहर से आए ट्रक और ट्रालों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बीच आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी सामने आ रही हैं.
ताजा मामला शिमला मैहली बायपास से सामने आया. जहां सेब से लदा ट्राला एक तीव्र मोड़ पर पलट गया. ट्राला पलटने की वजह से बाईपास पर एकतरफा ट्रैफिक बाधित हो गया है. हालांकि राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. मौके पर पुलिस मौजूद है और ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाने की कोशिश कर रही है. शिमला पुलिस ने सभी लोगों से व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की है.