कुलदीप राठौर ने ठियोग से ठोकी दावेदारी, पेराशूट नेताओ को नही पार्टी से जुड़े लोगों को तरजीह देने की दे डाली नसीहत

शिमला: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी टिकट की दावेदारी पेश की है। कुलदीप राठौर ने ठियोग विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में आवेदन किया। इस दौरान कुलदीप राठौर ने पैराशूट से आने वाले नेताओं की जगह पार्टी के लिए वर्षो से काम कर रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं को टिकट आवंटन में तरजीह देने की नसीहत भी दे डाली। कुलदीप राठौर ने कहा कि वे 42 वर्षो से समय से पार्टी के लिए कार्य किया है ओर एनएसयूआई अध्यक्ष और युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहने के बाद हिमाचल कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष रहे है और अब ठियोग की जनता के आग्रह पर टिकट के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि ठियोग क्षेत्र का उन्होंने दौरे किये है और ईद क्षेत्र में लोगो का काफी सहयोग मिल रहा है ओर निश्चित रूप से यहां कांग्रेस की जीत होगी। वही कुलदीप राठौर ने दूसरे दलों से शामिल किए जा रहे नेताओ को लेकर भी निशाना साधा ओर कहा कि जो कार्यकर्ता वर्षो से पार्टी के लिए काम कर रहा है वो क्यो नही चुनाव जीत सकता है।पार्टी द्वारा सर्वे करवाए जा रहे है लेकिन ब्लॉक ओर जिला कांग्रेस से भी राय ली जानी चाहिए । जमीनी स्तर पर काम तो ब्लॉक कांग्रेस कर रही है।ऐसे में ऐसे व्यक्ति को टिकट देना चाहिए जिसने पार्टी के लिए काम किया हो।
वही राठौर ने पेराशूट से उतारे जा रहे उम्मीदवारों को लेकर कहा कि पार्टी में भले ही ने दलों के नेताओ को शामिल किया जाए लेकिन बिना शर्त के उन्हें लिया जाए और पहले पार्टी के लिए काम करवाया जाए। जो व्यक्ति पार्टी का नही होगा पार्टी की विचारधारा का नही होगा वक ज्यादा देर तक संगठन में नही रहेगा मौका मिलेगा तो भाग जाएगा। इसके काफी उदहारण है।उम्मीद है पार्टी आलाकमान सभी बातों को ध्यान में रखेगी ओर पार्टी के समर्पित नेताओ को ही टिकट देगी।

Ads