रामपुर में मारूति कार के खाई में गिरने से युवक की मौके पर ही मौत 

0
4
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर में एक मारुति कार के खाई में गिरने का मामला सामने आया है। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है। हादसा समरकोट शलावट रोड पर हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान सुनील के रूप में हुई है जोकि डूंगसा का रहने वाला था तथा वह रविवार शाम अपने मौसेरे भाई सुनील, कृष्ण व ऋतिक के साथ कार HP10B-4394 (ऑल्टो 800)  से चौनाला जा रहे थे कि इसी बीच समरकोट शलावट सड़क पर सुनील ने कार रोकी और वह तीनों भाई कार से बाहर आ गए,  लेकिन सुनील कार में ही बैठा था। इस दौरान एक और कार सड़क पर आ गई और सुनील ने कार को पास देने की कोशिश की, जिससे वह कार से नियंत्रण खो बैठा और देखते ही देखते कार गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सुनील की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं डीएसपी रोहडू चमन लाल ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में प्रताप सिंह निवासी कल्याण गांव दशालनी ने बताया था तथा यह हादसा रविवार करीब शाम सात बजे पेश आया था। उन्होनें बताया कि जैसे ही उन्हें इस हादसे के बारे में सूचित किया गया तो सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच दर्ज की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रोहडू पंहुचाया।