मनाली: जगतसुख गांव में फटा बादल, सड़क पर पानी ही पानी 

मौसम विभाग ने चार दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

मनाली के जगतसुख गांव में बादल फट गया
मनाली के जगतसुख गांव में बादल फट गया

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। हिमकाचल प्रदेश के जिला कुल्लू – मनाली के जगतसुख गांव में रात पौने 12 बजे बादल फटने से सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। इसके बाद नाले से सड़क पर मलबा आ गया, जो सड़क तक पहुंच गया।  उधर मौसम विभाग ने चार दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों को राहत के आसार नहीं है।

 

 

यह भी पढ़े:- हिमाचल में किलो के हिसाब से सेब पर घमासान, हड़ताल पर आढ़ती,किलो के हिसाब से सेब बेचने में आढ़तियों की मनाही

 

प्रदेश में आगामी चार दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 26 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। आनी, निचार, सांगला में भारी बारिश के चलते 22 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। गुरुवार शाम तक प्रदेश में 676 सड़कें और 1,138 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद रहे।