आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमदास चौधरी ने मंडी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में सामाजिक मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर यह बात स्पष्ट हो गई कि समिति पिछले 5 वर्षों से पूर्व जयराम सरकार को बार-बार आग्रह करने के बाबजूद कि वह अपने ड्रीम एअरपोर्ट को गैर उपजाऊ जमीन पर बनाए और अब रिपोर्ट के अनुसार हवाई परियोजना के लिए मंडी/हमीरपुर के बीच वैकल्पिक भूमि जाहू को उपयुक्त माना गया है।
वहां पर ज्यादातर भूमि बंजर और कम उपजाऊ है जिसमें 80% भूमि सरकारी व 20% भूमि निजी है। उन्होंने कहा कि एस आर एशिया टीम ने सुझाव दिया है कि जाहू में तकनिकी सर्वे के आधार पर प्रस्ताबित हवाई अड्डे को वैकल्पिक स्थान जाहू में बनाया जाए।
अध्यक्ष जोगिन्दर वालिया ने कहा कि एअरपोर्ट अथॉरिटी ने प्रस्ताबित एअरपोर्ट की रिपोर्ट को आधा अधुरा बता कर उसे 31 मार्च 2023 तक दुरुस्त करने को कहा है उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर ठाकुर से आग्रह करती है कि हवाई अड्डे को गैर उपजाऊ जमीन पर बनाया जाया जाया और बल्ह की उपजाऊ जमीन को हर हालत में बचाया जा सके ।