मंडी: जहरीली शराब से मौत का मामले में एसआईटी का खुलासा, जालंधर और पटियाला से भी जुड़े हैं मामले के तार

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी/शिमला। मामले में गठित पुलिस की एसआईटी ने किया बड़ा खुलासा, पंजाब के जालंधर और पटियाला से भी जुड़े हैं मामले के तार

पुलिस ने जब्त किए अवैध शराब की बोतल पर लगाए जाने वाले 50 हजार फर्जी स्टीकर, होलोग्राम की मास्टर कापी भी मिली

कुल 15 गिरफ्तार आरोपियों से 9 को मिली न्यायिक हिरासत,6 आरोपी निकले कोरोना संक्रमित

मामले में 4 आरोपियों का रिमांड 31 जनवरी तक बढ़ा, 2 अन्य पहले से ही 31 तक हैं रिमांड पर

आरोपी नरेंद्र उर्फ कालू ने अवैध शराब की पेटियों को नष्ट करने बीएसएल नहर में गया था फैंका,3 अवैध शराब की बोतलें नहर से पुलिस ने की बरामद

अन्य अवैध शराब की पेटियों के लिए पुलिस लेगी गोताखोरों की मदद

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की पुष्टि।