जिला शिमला कला उत्सव में मंढोल स्कूल के मनीष व रिया ने हासिल किया प्रथम स्थान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो,

Ads

शिमला ।  कला उत्सव में मंढोल स्कूल के मनीष व रिया ने हासिल किया प्रथम स्थान। आज दिनांक 16 ब 17 नवंबर को डाइट शिमला (शामलाघाट) जिला शिमला के सौजन्य से चल रहा कला उत्सव विभिन्न प्रतियोगिताओं का समापन हुआ जिसमें जिला शिमला के 20 ब्लॉकों ने विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया यह कला और संस्कृति ही है जो भारत के लोगों को एकजुट करती है।

इस में जहां एकल नृत्य में छात्र वर्ग में जहां जुब्बल ब्लॉक के मुनीश प्रथम तथा छात्रा वर्ग में एकल नृत्य में रिया ने प्रथम स्थान हासिल किया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल के दोनों छात्र व छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी का माहौल है प्रधानाचार्य श्री ज्ञान चौहान ने बच्चों व प्रशिक्षक कुलदीप जस्ता को इस उपलब्धि पर बहुत बधाई दी।

उन्होंने कहा हमारे देश की संस्कृति मूल रूप से हमारे जीवन के तरीकों को दर्शाती है हमारे राष्ट्र के बच्चों और लोगों में एकता और भाईचारे की भावना का भी विकास होता है भारत के हर राज्य को उसके नृत्य और संगीत के रूप में भी पहचाना जाता है