फाल्ट चैक करते वक्त लाइनमैन को लगा करंट, मौत 

0
3

 

आदर्श हिमाचल सोलन(मानपुरा):

विद्युत सब डिवीजन मानपुरा के तहत कार्यरत एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस समय पेश आया जब लाइनमैन ट्रांस्फार्मर पर चढ़कर फाल्ट चैक कर रहा था। अचानक करंट लगने से वह नीचे गिर गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करके मृतक लाईनमैन का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जगदीश (56) पुत्र लेखराम निवासी मलकूमाजरा बतौर लाइनमैन विद्युत सब डिवीजन मानपुरा में कार्यरत था। मलकूमाजरा में कॉलोनी में लाइट न होने की शिकायत आने के बाद जगदीश मौके पर गया।

ट्रांस्फार्मर पर फाल्ट चैक करते समय अचानक करंट लगने से जगदीश नीचे गिर गया। जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करके मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।